फतेहपुर, नवम्बर 6 -- विजयीपुर। डीएपी की किल्लत को निजी दुकानदार अवसर में तब्दील कर भारी भरकम मुनाफा कमा रहे हैं। विभाग की सख्ती को दरकिनार कर निजी दुकान धड़ल्ले से 1800 रुपये में डीएपी बिक्री कर रहे है। गुरुवार को हसवां ब्लाक के नरैनी कस्बा की प्राइवेट दुकानों में मनमाने तरीके और ओवरेटिंग के साथ डीएपी बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कस्बा नरैनी में समितियों में निर्धारित मूल्य से अधिक 1800 की दर में धड़ल्ले से खुलेआम बिक्री कर रही है। किसान द्वारा निजी दुकान से खाद खरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दुकानदार किसान को 1750 से 1800 रुपये में प्रति बोरी डीएपी बेचने की बात कह रहा है। जहां पर कई किसान मौजूद है, खाद का रेट ...