बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। गेहूं की बुवाई हो चुकी है या अंतिम चरण में है। कुछ अगेती गेहूं के फसल में सिंचाई भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही यूरिया की मांग बढ़ गई है। सहकारी समितियों से लेकर निजी दुकानों पर यूरिया खाद के उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। राजकीय बीज गोदामों से बीज लेने पर सरकार ने अनुदान की सीमा सात दिसम्बर तक बढ़ा दिया है। डीएम ने जिले के कृषकों को बताया कि वे अपने निकटवर्ती उर्वरक प्रतिष्ठानों से उपलब्ध कराए गए स्टाक से निर्धारित दर पर यूरिया उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं। जिले के प्रत्येक विकास खंडों में स्थापित 243 निजी उर्वरक ब्रिकी केन्द्रों पर इस समय कुल 1059.84 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसके ...