लखनऊ, दिसम्बर 29 -- लखनऊ में निजी विकासकर्ताओं द्वारा विकसित की जा रही टाउनशिप में आधारभूत संरचनाओं व मूलभूत सुविधाओं की मॉनिटरिंग होगी। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बाबत निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग किये जाने से भविष्य में इन कालोनियों में बसने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे। एलडीए के पारिजात सभागार में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं क्रमशः वरूण विहार, न...