पूर्णिया, दिसम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ओपन साइट के जरिए लोगों की निजी जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार राकेश कुमार मंडल काफी शातिर है। उसके शातिर होने का अंदाजा इस बात से लगता है कि दस दिन पहले ही उसके बेवसाइट की जानकारी सार्वजनिक होने की भनक लग गई थी। जैसे ही उसे इस बात की भनक लगी कि उसने बेवसाइट को डाऊन (बंद) कर दिया था। जिससे पुलिस को शातिर तक पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ। बताया जा रहा है कि 36 घंटे की पूछताछ में पुलिस मामले से सम्बन्धित एक अंश तक ही पहुंची है। गिरफ्तार शातिर की समूची कुंडली को खंगालना अभी बाकी है। इसके बाद ही लोगों के डाटा लीक करने के इस खेल में शामिल टीम की सही तस्वीर पुलिस के सामने आ सकेगी। पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच के नतीजे के आधार पर राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस तफ्त...