भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज के खून का सैंपल लेने आया निजी जांच घर का टेक्नीशियन यहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे वार्ड की सिस्टर इंचार्ज को सौंपा तो सिस्टर इंचार्ज ने मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष के सामने पेश कर दिया। जहां पर हुई पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। रेटिक्लोसाइट काउंट व पीसीवी जांच का सैंपल लेने आया था टेक्नीशियन इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में एक मरीज भर्ती था। डॉक्टरों ने उसे रेटिक्लोसाइट काउंट व पीसीवी काउंट कराने की सलाह दी। अस्पताल में ये दोनों जांच पूरी तरह से निशुल्क होता है, लेकिन निजी जांच घर में इसकी जांच कराने के एवज में एक हजार रुपये का खर्च है। अस्पताल के बिचौलिये की सूचना पर शह...