अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्तरीय अस्पतालों की पैथोलॉजी लैब अब आधुनिक तकनीक से लैस होंगी। अपग्रेडेशन के बाद यहां मरीजों को वही सेवाएं मिलेंगी जो अब तक वे महंगे निजी जांच केंद्रों से लेने को मजबूर थे। मलखान सिंह जिला अस्पताल की लैब में सुविधाएं बढ़ेंगी। इधर, दीनदयाल अस्पताल में हाईटेक टीबी लैब भी तैयार की जा रही है, जिसमें अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। इससे तपेदिक के मरीजों की पहचान और इलाज और तेज व सटीक होगा। इसके अलावा खून, बायोकेमिकल, यूरिन, हार्मोन और अन्य तरह की जांच भी यहीं उपलब्ध होगी। इस अपग्रेडेड लैब से मरीजों को सुविधा तो होगी ही, निजी जांच केंद्रों की मनमानी दरों पर भी अंकुश लगेगा। सरकारी अस्पतालों में जांच की लागत निजी केंद्रों की तुलना में काफी कम होती है, जिससे गरीब व मध्यमवर्गीय मरीजों को सीधा लाभ मि...