जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- घोसी निज़ संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में एक निजी जमीन पर सरकारी स्तर से ढलाई करने का विरोध करने पर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। संदर्भ में पीड़ित अनु देवी के बयान पर गांव के ही पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना को लेकर पीड़ित ने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसके निजी जमीन में जिला परिषद के तहत सरकारी फंड का उपयोग कर ढलाई किया जा रहा था जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया इसी बात को लेकर उन लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़ित के लिखित शिकायत के आलोक में मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...