गोपालगंज, नवम्बर 19 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के शाहपुर गांव में जेसीबी से जबरन रास्ता निकालने के आरोप में छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी शाहपुर गांव के राजेंद्र द्विवेदी ने कराई है। जिसमें कहा है कि वह अपनी निजी जमीन में मकान बनवाने वाले थे। लेकिन इसी बीच लाठी डंडे से लैस शाहपुर गांव के मारकंडेय चौबे, संतोष चौबे, त्रिलोकी चौबे, त्रिपुरारी चौबे, शिव शंकर चौबे, धनंजय चौबे, हरिहर चौबे, विजय चौबे, ललन चौबे, डब्लू दुबे व भैरव चौबे के साथ मुखिया आए और जबरन मेरी जमीन में रास्ता बनाने के लिए जेसीबी से मिट्टी कटवाने लगे। जब वह मना करने गए तो मुखिया ने रंगदारी के रूप में दो लाख रुपए की मांग की। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...