भागलपुर, नवम्बर 18 -- सुल्तानगंज नगर परिषद के वार्ड 25 बैकुंठपुर में नया बोरिंग पूर्व पार्षद की निजी जमीन पर किए जाने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। वर्तमान पार्षद कृष्ण कुमार और ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक में हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर बोरिंग करने का प्रस्ताव पारित हुआ था, लेकिन सभापति और पूर्व पार्षद की मिलीभगत से इसे पूर्व पार्षद की निजी जमीन पर कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि बोरिंग केवल हनुमान मंदिर के पास चिह्नित सार्वजनिक स्थान पर ही होगा। विरोध प्रदर्शन में दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...