कटिहार, अप्रैल 19 -- आजमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरसौता पंचायत के वार्ड संख्या 12 पासोल अनुसूचित जनजाति टोला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना के तहत पासोल गांव के एक व्यक्ति के निजी जमीन में पानी टंकी ठेकेदार के द्वारा लगा दिया गया। परंतु जब से पानी टंकी लगा लोगों को उक्त पानी टंकी से जलापूर्ति नहीं की गई। जमीन मालिक के द्वारा पानी टंकी को बंद कर दिया गया है। जमीन मालिक का कहना है कि मेरे जमीन में पानी टंकी लगा दिया गया है। किसी को भी यहां से पानी आपूर्ति नहीं की जाएगी। इस संबंध में पंचायत के मुखिया अमित मंडल प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दिया है। लगातार न्याय की गुहार लगाई जाने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। 12 नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य भावेश पासवान ने कहा कि गुहार लग...