वाराणसी, मई 17 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को सदर तहसील में डीएम सत्येंद्र कुमार ने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान धौरहरा गांव के एक फरियादी ने खड़ंजा उखाड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उसने साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया। हालांकि वीडियो पुराना था। डीएम ने एसडीएम को प्रकरण का जांच करने का निर्देश दिया। डीएम के जाने के बाद दूसरा पक्ष भी पहुंचा और निजी जमीन पर खड़ंजा बिछाने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की। उन्होंने चोलापुर बीडीओ पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। एसडीएम ने बीडीओ को जांच का निर्देश दिया है। इसके पूर्व डीएम ने सुनवाई के दौरान राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए निस्तारण करवाएं। जनसुनवाई में...