सीवान, दिसम्बर 4 -- रघुनाथपुर। रेफरल अस्पताल के बगल में मौजूद जमीन पर किसी भी कार्यक्रम की किसी को भी अनुमति नहीं देने का अनुरोध रघुनाथपुर बाजार निवासी अरविन्द कुमार तिवारी ने सदर एसडीओ से की है। आवेदक का दावा है कि उनकी पुश्तैनी जमीन है। जिस पर हड़पने की नीयत से भू-माफिया कोई न कोई कार्यक्रम की अनुमति ले लेते हैं। आवेदक का कहना है कि उक्त जमीन की पैमाइश कराने के लिए अंचल में आवेदन भी दिया। लेकिन, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवेदन की प्रति सीओ और थानाध्यक्ष को भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...