बेगुसराय, मई 2 -- बेगूसराय। सदर प्रखंड अंतर्गत पनहास मौजा की एक निजी जमीन कब्जा कर लोहियानगर थाना भवन बनाए जाने की शिकायत राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी से शुक्रवार को पीड़ित भूमि मालिक श्याम किशोर सिंह ने की। उन्होंने बताया कि सदर अंचल के पनहास मौजा में मेरी दो कट्ठा जमीन को बिना अधिग्रहण एवं बिना किसी सूचना व मुआवजा के जमीन कब्जा कर लोहियानगर थाना भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। भवन के लिए जमीन का सतत पट्टा गलत तरीके से बनाया गया है। लीजकर्ता के केवाला के अनुसार जमीन का लीज नहीं बना है। मेरी जमीन को हड़पने के ख्याल से एक ही खाता खेसरा की जमीन में चौहद्दी में मेरे नाम का जिक्र नहीं किया गया। थाना भवन निर्माण कार्य मेरी जमीन में किया जा रहा है लेकिन मुझे कोई राशि भुगतान नहीं की गई है। थाना भवन निर्माण की जमीन चिह्नित किये जाने...