समस्तीपुर, मई 22 -- समस्तीपुर। मारवाड़ी बाजार का इलाका शहर का प्रमुख व्यवसायिक स्थल है। यहां दर्जनों गलियां हैं जिनमें हजारों दुकानें चलती हैं। यहां प्रतिदिन लाखों रुपये का थोक कारोबार होता है। इलाके की गलियां संकरी होने के कारण व्यापारी सुरक्षा को लेकर सशंकित रहते हैं। गलियों में व्यापार कर रहे दुकानदारों की शिकायत है कि यहां उचक्के सक्रिय रहते हैं, पुलिस को पैदल गश्ती दल को भेजना चाहिए। कई बार छिनतई की घटना हो चुकी है। कई गलियां ऐसी हैं जहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। इलाके में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दुकानदारों की मांग है कि 24 घंटे इलाके में पैदल और बाइकवाले पुलिस गश्ती दलों की तैनाती की जाए। ताकि व्यापारी चिंतामुक्त होकर व्यापार कर सकें। मारवाड़ी बाजार का इलाका शहर का प्रमुख व्यवसायिक स्थल है। यहां प्रतिदिन किराना का ...