प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 15 -- यूपी के कानपुर में पत्रकार ब्रजेश की हत्या बेरहमी से की गई थी। इसके साक्ष्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए थे। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक उसके सिर, गर्दन, कनपटी के दोनों ओर और पीठ पर कई बड़े और छोटे घाव मिले थे जो उसकी मौत की वजह बने। ब्रजेश के शरीर पर डेढ़ सेमी से लेकर 10 सेमी तक गहरे घाव थे। एडीजीसी गौरवेंद्र नारायण त्रिपाठी के मुताबिक आरोपियों ने ब्रजेश गुप्ता को पहले शराब पिलाई। जब वह अचेत अवस्था में हो गया उसे बेड पर लिटा दिया। इसके बाद उसके सिर, कनपटी और गर्दन के पिछले हिस्से में सूजे से वार कर मौते के घाट उतार दिया। हत्या के दौरान हथौड़े का भी प्रयाेग किया गया। इसके भी घाव शरीर में मिले थे। उसके सिर में एक घाव ब्रेन तक मिला था। नाक की हड्डी और हाथ की अंगुलियां टूटी हुई थीं। उसके दोनों हाथ टेढ़े थे। सि...