हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। शहर के आगरा रोड स्थित एक निजी महिला चिकित्सक पर एक समाज सेविका महिला ने जांच के नाम पर 15000 रुपये लेने और जांच रिपोर्ट और बिल नहीं देने का आरोप लगाया है। सोमवार को महिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचीं। महिला ने प्रभारी सीएमओ को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोपी निजी महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शहर के रत्नकुंज कॉलोनी निवासी राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 15 मई को वह शहर के आगरा रोड स्थित एक निजी महिला रोग विशेषज्ञ के यहां देखने के लिए गई थी। इसके लिए उन्होंने 500 रुपये देकर पर्चा बनवाया। उन्होंने महिला चिकित्सक को अपनी बीमारी के बारे में बताया। इस पर महिला चिकित्सक द्वारा एंडोस्कॉपी की जांच होगी। जिस...