बहराइच, दिसम्बर 23 -- बहराइच, संवाददाता। एक बालक की तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी क्लीनिक पर लाए जाने पर चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने पर एक पैर लुंज हो गया। उसका क ई जगह इलाज पर भी पैर सही नही हुआ। उल्टे शिकायत पर निजी चिकित्सक ने मारपीट कर कागज छीन भगा दिया। कोर्ट के आदेश पर चिकित्सक के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली के डीहा गांव निवासी राम दुलारे उर्फ मनोहर पत्र जयराम के पुत्र प्रिंस साहू उर्फ वीरेन्द्र (12) की सात अप्रैल को सुबह दस बजे डायरिया होने पर दोनक्का स्थित डा. शमसाद की क्लीनिक पर ले गया। उसने इलाज के दौरान बालक को इंजेक्शन लगाते ही वह गिर गया। बालक के एक पैर ने काम करना बंद कर दिया। चिकित्सक ने इसे कमजोरी बताया। दूसरे दिन भी जब बालक के पैर ने काम नहीं किया। तो उसे शहर के एक हड्डी विशेषज्ञ चिकित्सक की क्लीनिक की क्लीनिक ...