साहिबगंज, सितम्बर 1 -- क्राइम कंट्रोल: साहिबगंज। राज्य भर के थानों में निजी चालकों को रखने पर पुलिस मुख्यालय के स्तर से रोक लगा दी गई है। थानों में चालक नहीं होने की वजह से कई बार थाना स्तर पर निजी चालक रख लिए जाते हैं, लेकिन इनमें से कई चालकों के खिलाफ कई बार गंभीर शिकायतें भी मिलती हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने थाना में निजी चालक रखने पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया है। बड़ा सवाल है कि निजी चालकों पर रोक के बाद थाना व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ी कैसे चलेगी? आंकड़ों के मुताबिक जिला में पुलिस चालक के कुल 14 सृजित पद है। वर्तमान में सिर्फ छह चालक ही कार्यरत हैं। जिले में इस समय 16 थाना है। इसके अलावा चार पुलिस सर्किल, तीन एसडीपीओ, एक डीएसपी व एक एसपी के अलावा मेजर,पीसीआर वैन (गाड़ी) के लिए चालक की जरूरत है। लम्बे समय से पुलिस चालक ...