संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिटी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर निजीकरण के विरोध में प्रर्दशन किया। इस दौरान सभी ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की सारी प्रक्रिया पर सवाल उठाया। सूरज प्रजापति ने कहा है कि निजीकरण के पहले सरकार यह बताए कि स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार निजीकरण के बाद निजी घरानों को कितने वर्ष तक और कितनी आर्थिक मदद करेगी सरकार। जिन शर्तों पर निजीकरण किया जा रहा है वही शर्तें सरकारी विद्युत वितरण निगमों पर लागू कर दी जाए तो सरकारी विद्युत वितरण निगमों का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने एक बार पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि तमाम घोटालों से भरे निजीकरण की सारी प्रक्रिया बहुत ही संदेहास्प...