वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणासी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने विभाग के कार्यालयों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पावर सेक्टर में निजी घरानों की मोनोपोली किसी भी प्रकार उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। इसे हर हाल में रोका ही जाना चाहिए। सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को सीएजी ऑडिट से मुक्त रखा है। ऐसे में लाभ हानि का सही लेखा जोखा नहीं मिल पाएगा और निजी कंपनियों को मिलने वाले मुनाफे का आम उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। सभा में मायाशंकर तिवारी, नीरज बिंद, कृष्णा सिंह, सतीशचंद्र पाण्डेय, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, बृज सोनकर, अरविंद, अनुराग मौर्य, देवेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ...