बस्ती, जून 18 -- बस्ती, हिटी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का निजीकरण को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन 202 वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। लखनऊ में होने वाली बिजली महापंचायत की तैयारियों के बीच बिजली टैरिफ में बेतहाशा वृद्धि की योजना ने आंदोलन में जान फूंक दी है। रही कसर कॉरपोरेशन की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए कर्मचारियों के तबादले ने पूरी कर दी है। समिति का कहना है कि कॉरपोरेशन प्रबंधन हजारों की संख्या में बिजली कर्मियों का स्थानांतरण कर इस भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था को पटरी से उतारने पर आमादा है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में आयोजित विरोध-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अशर्फी लाल ने कहा कि पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि का प्रस्ताव देकर संघर्ष समिति के इस आरोप की पुष्टि कर दी है कि नि...