कौशाम्बी, अगस्त 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील इलाके के जलीलपुर निवासी प्रभात कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्होंने निजी गोशाला बना रही है। जिसमें उन्होंने पशुपालन के अंतर्गत ऋण लेकर 20 गायों को पाल रखा है। कई बार शिकायत के बाद भी सरकारी चिकित्सक गायों की जांच के लिए नहीं पहुंचते हैं जिसके कारण लगातार उनकी सात गायों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को उन्होंने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...