संभल, अगस्त 6 -- थाना असमोली क्षेत्र के बुकनाला निवासी वसीउल हसन के खिलाफ गंभीर आरोप लगने के बाद पुलिस ने उसका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने को रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। वसीउल हसन एक भाजपा नेता का निजी सुरक्षा गार्ड भी बताया जा रहा है। मो. अब्बास पुत्र हसन अब्बास निवासी असमोली ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वसीउल हसन राजनीतिक संबंधों का लाभ उठाकर क्षेत्र में डरा-धमकाकर अवैध वसूली करता है। साथ ही वह लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देता है। आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले वसीउल और उसके भाई शवीउल हसन ने एक झूठी घटना दिखाकर थाना असमोली में षड्यंत्रपूर्वक मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस जांच में घटना असत्य पाई गई, जिसके चलते मामला एक्सपंज (खारिज) किया गया। थाना असमोली में वसीउल हसन के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट,...