पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। निजी गार्ड के रूप में लोगों में गनर के साथ बाउंसर रखने का क्रेज बढ़ रहा है। धीरे- धीरे इसे लोग अपनी शान में शामिल कर रहे हैं। गार्ड रखने को लेकर नियम में लचीलापन के कारण आपराधिक छवि के लोग एवं भू माफिया किस्म के लोग गनर एवं बाउंसर को निजी गार्ड के रूप में रख रहे हैं। इसमें प्रशासनिक ढिलाई ऐसे लोगों में गार्ड रखने की प्रवृत्ति बढ़ायी है। ढिलाई इस मामले में कि गन लेकर घूम रहे इन गार्डों के लाइसेंस की भी नियमित जांच नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रति गनर एवं बाउंसर पर चालीस से पचास हजार तक मासिक खर्च किया जाता है। ऐसे कोई गार्ड रखने वालों के आय के साधन तक को टटोलने की कोशिश नहीं करता है। आपराधिक किस्म के लोग इन गार्डों के सहारे समाज में अपनी धमक दिखा रहे हैं। हाल में जिले में जमीन ...