हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके निजी खेत में कब्जे की कोशिश कर निर्माण का कार्य रुकवा दिया। महिला ने डीएम, एसडीएम और एचआरडीए के अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। शुकदेव कुटी, कनखल निवासी हेमलता पत्नी स्व. हुकम चंद ने बताया कि ग्राम ज्वालापुर में उनके नाम भूमि दर्ज है। उनका आरोप है कि उनकी जमीन से सटी सरिया फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति लंबे समय से अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहा है और कई प्लाट तक बेच चुका है। हेमलता का कहना है कि अब आरोपी ने उनके खेत के किनारे स्थित लगभग 12 बीघा ग्राम समाज की बंजर भूमि पर भी रात के अंधेरे में बाउंड्री खड़ी कर प्लाटिंग शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...