गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के माली मुहल्ला में चार वर्षों से क्षतिग्रस्त नाला की मरम्मत शुरू कराया गया। नाले के जर्जर होने से स्थानीय लोगों को लंबे समय से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार लोग उसमें गिरकर घायल हो चुके थे। वहीं कई वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। यहां तक कि छठ पर्व के दिन कई छठव्रती भी उसमें गिर गए थे।वार्डवासियों ने कई बार नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से नाला मरम्मत की मांग की लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अंततः लोगों ने समाजसेवी विकास माली से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बिना देर किए अपने निजी खर्च से नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...