उरई, अप्रैल 8 -- कोंच। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ से आई संस्था सोशल थिंग की टीम द्वारा कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा ब्लॉक कोंच के स्कूलों में नुक्कड़ नाटकों के मंचन के जरिए अभिभावकों को जागरूक किया गया। इसमें बताया गया िक सरकार द्वारा बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजा जाने वाला बारह सौ रुपये से बच्चों के स्वेटर, ड्रेस तथा जूते मौजे खरीदने के लिए है न कि मां-बाप के कपड़ों या शराब के लिए। सोशल थिंग समूह के अविनाश कुमार, मंजू देवी, महाराज दीन दादा, एवं शिवम ने खातों में प्रेषित की जाने वाली बारह सौ रुपये की धनराशि के उचित प्रयोग के बारे में बताया। बताया कि इस धन का प्रयोग घर-गृहस्थी के कार्यों में नहीं किया जा सकता। बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए टीम ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कायाकल्प के...