नई दिल्ली, मार्च 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मौजूदा वैश्विक तनाव के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है। वित्त मंत्रालय ने मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में माना है कि वित्त वर्ष 2024-25 में काफी बाहरी बाधाओं के बावजूद भारत की आर्थिक विकास दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है। निजी गतिविधियों में सुधार देखने को मिला है। वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में वृद्धि के कारण भी सुधार हुआ है। समीक्षा में कहा गया है कि फरवरी में कृषि गतिविधियों में तेजी से ग्रामीण मांग को समर्थन मिला है। चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बेहतर विकास होने की संभावना है क्योंकि ई-वे बिल में वृद्धि दहाई अंक में है और पीएमआई सूचकांक में विस्तार जारी है। खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी आई है। खुदरा म...