बेगुसराय, जुलाई 4 -- बलिया, एक संवाददाता। निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत मामले का मृतक के भाई के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है जिसमें नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार सहित क्लीनिक के संचालक सहित अन्य स्टाफ के विरूद्ध केस दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी स्व. हरिनंदन साह के पुत्र नारायण कुमार के द्वारा बलिया थाना को दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मेरे भाई जितेंद्र साह का इलाज उक्त क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा कोई पुर्जा नहीं दिया गया। उन्होंने बताया है कि डंडारी ढाला से पूरब एनएच 31 स्थित बलिया इमरजेंसी हास्पिटल के नाम से संचालित क्लीनिक में उपस्थित संचालक के द्वारा एक लाख...