बगहा, जून 22 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के डॉ. रंजन कुमार देवनाथ के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की है। वह बरगजवा गांव निवासी चंदन साह (32)था। घटना से नाराज लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। परिजनों ने बताया कि चंदन के पेट मे दर्द था। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे डॉ रंजन कुमार देवनाथ के क्लीनिक में लाया गया। यहां उसको आठ इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद उसे बेचैनी हुई और मौत हो गई। मौत के बाद डॉक्टर ने मरीज को रेफर कर दिया। एम्बुलेंस में वहां के कम्पाउंडरों ने अपने हाथ से ही मरीज को रखा। परिजनों को हाथ ...