बगहा, मई 12 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के एक निजी क्लीनिक में चार माह के बच्चे की मौत सोमवार को हो गई। बच्चा कटघरवा गांव निवासी दीपक कुमार का पुत्र प्रिंस (4) था। घटना के बाद अस्पताल के कर्मियों ने परिजनों से पुर्जी छीन लिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने घटना की जांच की और परिजनों से लिखित शिकायत की बात कही। किन्तु परिजनों ने लिखित शिकायत व पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। बच्चे को लेकर घर चले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन बच्चे के शव को लेकर घर चले गए हैं। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पिता दीपक कुमार ने बताया कि पहली संतान की तबियत बिगड़ने पर वह डॉ खालिद अख्तर के क्लीनिक में ले गये। दोपहर में उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन रास्...