सीतामढ़ी, मई 14 -- मैनाटाड़। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार की देर रात जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि मृतका प्रेम शीला देवी के पति संजय मांझी के आवेदन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित राज लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक, चिकित्सक और कर्मी पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सुखलही गौरीपुर की प्रेम शीला देवी की मौत प्रसव के लिए आपरेशन करने के पूर्व बेहोश करने के दौरान हो गई।जच्चा-बच्चा की मौत होने के बाद एक एक कर चिकित्सक और कर्मी नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गये।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मृतका के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टर्माटम में भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...