औरंगाबाद, जनवरी 20 -- कुटुंबा पूरब बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के बाद गोवास गांव निवासी अशोक पासवान 48 वर्ष की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत दवा देने से मौत का आरोप लगाया है। घटना के बाद क्लीनिक संचालक फरार हो गया। मृतक के बड़े भाई कृष्णा पासवान के अनुसार, सोमवार को अशोक को अचानक तेज बुखार आया था। मंगलवार सुबह उसने निजी क्लीनिक में इलाज कराया और दवा लेकर घर लौट आया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। सांस फूलने लगी और वह बेहोश हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार पांडेय ने बताया ...