सहारनपुर, जनवरी 7 -- एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक में 8 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत किया। परिजनों ने पुलिस से आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव कोठडी बहलोलपुर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 11बजे उसकी 8 वर्षीय भतीजी तृषा उर्फ चीकू पुत्री अनिल कुमार के खेलते समय सर में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उसे गांव के एक चिकित्सक को दिखाया। आराम नहीं मिलने पर परिजन उसे कस्बे के शाकंभरी रोड स्थित उत्तम पैलेस के बराबर वाली गली में स्थित एक चिकित्सक के यहां ले गए। जहां 2 बजे से 7 बजे तक चिकित्सक ने भर्ती रखी लेकिन तबियत में सुधार ना होने पर जब...