देवघर, अप्रैल 29 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित एक निजी क्लिनिक में सोमवार रात 8 बजे इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। उसके बाद उग्र परिजनों ने हो-हंगामा शुरू कर दिया। डॉक्टर ने मामले की जानकारी 100 डायल पर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने उग्र परिजनों को शांत कराया। उसके बाद मामले को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद डॉक्टर परिजन से बात कर समझौता के लिए तैयार हो गए। समझौते के बाद रात तकरीबन 9 बजे शव लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए चले गए। वहीं घटना के बाबत परिजन किसी प्रकार की जानकारी देने से बचते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...