पलामू, जून 28 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पातल, एमआरएमसीएच के डेंटल विभाग के मरीज को पंजीयन के लिए काउंटर पर मात्र 5 रुपए जबकि दांत का एक्सरे कराने के लिए निजी क्लिनिक में 150 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। इस अतिरिक्त बोझ से पलामू जिले के गांव से आने वाले गरीब मरीज परेशान हैं। एमआरएमसीएच के दंत विभाग में प्रतिदिन 70 मरीज आते है जिसमें 80% से ज्यादा मरीजों को डेंटल एक्सरे और ओपीजी की आवश्यकता होती है। दोनों मशीन की अनुपलब्धता के कारण निजी क्लिनिक की सहायता से दंत विभाग का संचालन हो रहा है। कम खर्च में बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर एमआरएमसीएच पहुंचने वाले मरीजों को वर्तमान में नुकसान उठाना पड़ रहा है। पलामू जिले के भूमिगत पानी में फ्लोराइड की मात्रा अनुकूल स्तर से ज्यादा है। इसके प्रभाव से हड्डी के साथ-साथ दांत की मर...