बांका, जुलाई 24 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भोले-भाले ग्राहकों की जमा राशि चपत करने के आरोप में अब एक और प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ग्राहकों सहित सरकार की रडार पर आ गई है। कम समय में राशि दोगुनी हो जाने की चक्कर में फंसे लोगों को जब मैच्योरिटी पूर्ण होने के बाद भी जमा राशि वापस नहीं की गई, तब ग्राहकों के होश उड़ गए। फिलहाल अब मामला कोर्ट से लेकर रजौन थाना भी पहुंच गया है। ग्राहकों के आक्रोश से घबराए संस्था के स्थानीय प्रबंधक ने ही अपने बचाव में अब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बांका के कोर्ट में नालसी दायर कर दिया है। कोर्ट ने भी मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश रजौन थाना को दी है। मामला रजौन ब्लॉक मोड़ के सामने संचालित निजी कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जुड़ा है। इस कंपनी के स्थानीय प्रबंधक स्थानीय लोगों के अलावे अपने रिश्तेदारों को प्रलो...