मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर ने बुधवार को डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। इसमें जनपद में संचालित निजी कोचिंग सेंटर्स की अनियमितताओं एवं शिक्षण नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई। विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जनपद में बड़े पैमाने पर संचालित कोचिंग संस्थान बिना किसी मान्यता, पंजीकरण व अनुमति के चल रहे हैं। इन संस्थानों में न तो सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है और न छात्रों से लिए जा रहे शुल्क में कोई पारदर्शिता है। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी कोई मानक नहीं है। परिषद ने इस गंभीर मुद्दे पर चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी। यहां महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय, महानगर सहमंत्री प्रस...