कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार एक निजी कोचिंग संस्थान के छात्रों ने मिरचाईबाड़ी स्थिति संस्थान के बाहर आपस में जमकर मारपीट की। इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आयी। घटना बुधवार रात आठ बजे की है। कोचिंग से निकलने के साथ ही बाहर इंतजार कर रहे दूसरे ग्रुप के छात्रों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट इतना बढ़ गया कि मिरचाईबाड़ी स्थित सड़क पर भीड़ लग गयी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सहायक थाने को दी। थाने से 112 की टीम ने आकर मामले को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...