लखनऊ, नवम्बर 24 -- अयोध्या रोड स्थित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रविवार को अज्ञात बदमाशों ने चाय पी रहे युवक हर्षित पर हमला कर दिया। युवक ने बचने का प्रयास किया तो आरोपितों ने लाठी-डंडों से उसे पीटा। पीड़ित ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना में हर्षित को गंभीर चोटें आई हैं। उसने पुलिस से शिकायत की है। बीबीडी इंस्पेक्टर के मुताबिक, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...