नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार ने कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत राजधानी के प्राइवेट दफ्तरों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अब निजी कार्यालयों के 50 फीसद कर्मचारियों के साथ ऑन-साइट काम करेंगे और बाकी कर्मचारी वर्क-फ्रॉम-होम कर सकेंगे। यह कदम एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि प्रदूषण की स्थिति को संतुलित किया जा सके। सरकार ने निजी कार्यालयों से अपील की है कि वे इस एडवाइजरी को सभी शाखाओं और टीमों तक पहुंचाएं और इसका पालन सुनिश्चित करें। फिलहाल दिल्ली में ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ग्रैप-तीन के दौरान दिल्ली सरकार हर जरूरी कदम तेजी से उठा रही है। हमारा ध्यान साफ हवा,जन स्वास्थ्य और ग्राउंड पर रियल टाइम मॉनि...