मेरठ, जुलाई 23 -- मेरठ। आकस्मिक मौत की स्थिति में प्रदेशभर में सरकारी शिक्षकों के परिवारों को समर्पित टीचर सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) अब निजी क्षेत्र के कर्मचारियों सहित किसानों को भी सहायता देगी। टीएससीटी के संस्थापक विवेकानंद ने इसके लिए नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) तैयार की है। एनएससीटी के यूपी कोषाध्यक्ष एवं मेरठ निवासी वेद प्रकाश निमेष गौतम के अनुसार टीम से जुड़े सदस्य की आकस्मिक मृत्यु पर उनके आश्रितों को संवर्ग के अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। ए संवर्ग में सरकारी एवं संविदा कर्मचारी, बी संवर्ग में प्राइवेट कर्मचारी, संवर्ग सी में प्रोफेशनल और संवर्ग डी में अन्य लोग शामिल हो सकेंगे। टीम संवर्ग के अनुसार पांच से 50 लाख रुपये की मदद देती है। वेद प्रकाश के अनुसार इस टीम से जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं है। आपात स्थिति में टीम ...