मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ शहर के सभी 90 वार्डों में गृहकर वसूली, स्वकर निर्धारण आदि की प्रक्रिया को लेकर निजी कंपनी के चयन पर सोमवार को फैसला होगा। तीन दिन की छुट्टी के कारण यह मामला सोमवार के लिए बढ़ा दिया गया था। नगर निगम कार्यकारिणी से पारित प्रस्ताव के आधार पर निगम ने गृहकर वसूली, स्वकर निर्धारण आदि के लिए निजी कंपनी की सेवा लेने का फैसला किया था। इसके तहत निजी कंपनियों से 14 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे गए थे। बीच में प्री-बिड कांफ्रेंस भी हुआ। प्री-बिड कांफ्रेंस में उठे सवालों के निगम की ओर से जवाब दिए गए। इस बीच तीन दिनों की छुट्टी हो गई। इस कारण तीन दिन का समय बढ़ाना पड़ गया। अब सोमवार को कंपनियों के प्रस्ताव को खोला जाएगा। उसके बाद तकनीकी और वित्तीय प्रस्तावों की जांच के बाद फाइनल किया जाएगा। उद्देश्य है शहर के सभी 90 वार्डों में गृहकर व...