मेरठ, अगस्त 2 -- ई-कंटेंट का हवाला देकर मेरठ मंडल के चार सौ से अधिक बीएड कॉलेजों को निजी कंपनी से असाइनमेंट एवं प्रोजेक्ट लेने के आदेश देकर चौधरी चरण सिंह विवि सवालों में घिर गया है। विवि ने कंटेंट नहीं लेने पर कॉलेजों को सत्र 2025-27 की प्रवेश प्रक्रिया से रोकने की चेतावनी दी है। कॉलेजों को पत्र भेजते हुए विवि ने सभी तरह के शुल्क छात्रों से लेने और खुद को किसी भी तरह की देनदारी से अलग कर लिया है। मेरठ की है कंपनी विवि ने जिस कंपनी के लिए वेबसाइट पर कॉलेजों को कंटेंट लेने को कहा है वह नॉलेज हेड्स एजुकेशन मैनेजमेंट कन्सल्टिंग कंपनी है। यह रुडकी रोड पर दर्शाई गई है। कंपनी ने सीडैक के सहयोग से पोर्टल विकसित करने का दावा किया है। कंपनी ने पत्र का हवाला दे कॉलेजों की भेजी रेट लिस्ट कंपनी ने विवि के पत्र का हवाला देते हुए बीएड कॉलेजों को ईमेल भ...