लखनऊ, अक्टूबर 5 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर इलाके में शनिवार की रात एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान गवां दी। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बिजनौर क्षेत्र के चंद्रावल मजरा सादुल्ला खेड़ा निवासी जगदीश पाल के मुताबिक शनिवार की रात वह, उनकी पत्नी और 26 वर्षीय बेटी रुचि पाल उर्फ काजल एक ही कमरे में सोए हुए थे। देर रात उनकी पत्नी की आंख खुली तो बेटी रुचि बिस्तर पर नहीं दिखी। इसपर जगदीश व उनकी पत्नी ने पुत्री को पुकारते हुए घर में तलाश शुरू की तो दूसरे कमरे में उसका शव पंखे के हुक से फंदे पर लटका मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने रुचि को फंदे से उतार कर सीएचसी सरोजनीनगर पहुंचाया ग...