प्रयागराज, मई 20 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थानाक्षेत्र के मनेथू गांव के समीप मंगलवार दोपहर एक निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने 87 हजार 500 रुपये लूट लिए। बदमाश रिकवरी एजेंट का मोबाइल भी अपने साथ ले गए। वारदात के बाद पुलिस ने घंटों सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज निवासी शिवकुमार मिश्र एक निजी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट हैं। वह अपने घर से मंगलवार को सुबह बहरिया होते हुए मनेथू गांव से किस्त की वसूली कर थरवई की ओर जा रहे थे। रास्ते में ईंट भट्ठा के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवकुमार को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाश बैग में रखे साढ़े 87 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिवकुमार की चीख पुकार सुनकर जब तक राहगीर व आसपास के लोग जुटत...