मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के तीन पोखरिया के समीप सोमवार की दोपहर निजी कंपनी के सीएनएफ के मैनेजर विकास कुमार से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट का प्रयास किया। मौका पाकर मैनेजर ने पिस्तौल लिए लुटेरे को धक्का दिया तो वह गिर गया। इस दौरान भीड़ जुटी तो तीन लुटेरे फरार हो गए, जबकि एक को भीड़ ने दबोच लिया। पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम ब्रजेश बताया। वह देवरिया इलाके का रहने वाला है। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय कुमार ने भीड़ से लुटेरे को बचाने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोग पुलिस से भिड़ गए। पुलिस के साथ धक्का मुक्की की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ से लुटेरे को निकाला। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से लुटेरों की एक पिस्...