सुपौल, जनवरी 11 -- सुपौल, वरीय संवाददाता सुपौल जिले में निजी कंपनी के डायरेक्टर से लेकर 25 लाख रुपये तक के जीएसटी का भुगतान करने वाले तक मुफ्त राशन समेत किसान सम्मान निधि समेत अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसका खुलासा राज्य मुख्यालय की ओर से जिले को भेजे गए ऐसे लाभुकों के आंकड़ों से हुआ है। इसको लेकर अब स्थानीय स्तर पर ऐसे लाभुकों का सत्यापन कराये जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही अगर विभाग की ओर से ऐसे लाभुकों से उक्त राशि की वसूली का निर्देश आएगा तो उनसे वसूली भी की जाएगी। मुख्यालय की ओर से भेजे गए आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब पांच हजार लाभुक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता ही नहीं रखते, लेकिन वह गुपचुप तरीके से इसका लाभ ले रहे हैं। वहीं नौ हजार लाभुकों के पास कई एकड़ जमीन है, बावजूद इसके वे किसान...