कौशाम्बी, फरवरी 1 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पूरब-पश्चिमशरीरा में चांदेराई रोड निजी मोबाइल कंपनी का टॉवर लगा हुआ है। शुक्रवार की रात चोर दीवार फांदकर भीतर घुसे। चोरों ने बल्ब खोलकर अंधेरा कर दिया। इसके बाद बैट्री बैंक तोड़कर भीतर रखी 24 बैट्री उठा ले गए। शनिवार सुबह नेटवर्क गायब होने पर टेक्नीशियन ने जाकर देखा तो बैट्री गायब देख उसके होश उड़ गए। चोरी हुई बैट्री की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस संबंध में पश्चिमशरीरा इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...