गुड़गांव, मई 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। निजी कंपनी में चालक की नौकरी करने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-तीन निवासी ब्रहम प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई 40 वर्षीय बाबूलाला आईएमटी मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में बतौर चालक की नौकरी करता था। 11 मई को सुबह तीन बजे तक भाई घर पर नहीं पहुंचा,तो उसकी काफी तलाश की गई। सुबह सूचना मिली कि भाई जब घर वापस आ रहा था, तभी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो होंडा फ्लाईओवर पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर हालत में बाबू लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर डॉक्टर ने जांच...